जर्जर छज्जा बना काल: गाजियाबाद में मामा और भांजे की गई जान, जांच शुरू

नई दिल्ली: गाजियाबाद में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां टीला मोड़ थाना क्षेत्र में तुलसी निकेतन सोसायटी स्थित फ्लैट का छज्जा गिरने से मामा और भांजे की मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच पुलिस और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, भारती अपने पांच वर्षीय बेटे वंश के साथ मायके आई थी. वंश अपने मामा आकाश के साथ पड़ोस में स्थित दुकान से चॉकलेट लेने गया था. इसी दौरान अचानक दुकान के ऊपर का छज्जा गिर गया.
छज्जे का मलबा दुकान के ऊपर लगे टीन शेड को तोड़ते हुए नीचे गिरा, जिसमें तीन लोग दब गए. छज्जा गिरने से आकाश और वंश समेत दुकानदार घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आकाश और वंश को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि छज्जे पर शौचालय बना हुआ था, जिसकी वजह से गंभीर हादसा हुआ.
सहायक पुलिस आयुक्त, अतुल कुमार सिंह ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में पुराने मकान का छज्जा गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वंश (5 वर्ष) और आकाश (25 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस फ्लैट का छज्जा गिरा उसके छज्जे पर अवैध रूप से शौचालय बनाया गया था. छज्जे पर शौचालय का निर्माण होने के बाद पानी गिरने लगा था, जिसके चलते छज्जा कमजोर हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने घटना पर संज्ञान लिया है. प्राधिकरण की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.