सिंगाजी समाचार
राहुल बैरागी/ऋषभ यादव

मंडीदीप।शासन के निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 
नगर पालिका परिषद मंडीदीप  क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया।प्रातः *9:00* बजे  शासकीय खेल मैदान से प्रारंभ होकर सुलभ कंपलेक्स से होते हुए दुर्गा मंदिर के सामने से मस्जिद होते हुए वाल्मीकि मंदिर ,गणेश चौक से होते हुए ब्रिज के पास से  फायर के सामने से होते हुए रानी अवंती बाई गेट से मंगल बाजार होते हुए शासकीय खेल मैदान पर  रैली सम्पन्न हुई ।रैली में लगभग 200 साइकल सवार खिलाड़ियों एंव युवाओं भाग लिया।स्वतंत्रता दिवस अमर रहे , भारत माता की जय, वंदेमातरम जैसे नारे लगाते हुए प्रत्येक नागरिक से दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक अपने अपने घरों , प्रतिष्ठानों, कार्यालयों आदि पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा गर्व से फहराने का आह्वान किया ।
रैली को पूर्व जिला भाजपा जिला  अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, बहादुर सिंह , प्रह्लाद राठौर मयूर ने ध्वज दिखाकर रवाना किया ।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता