भैरूंदा के बड़े पुल पर आए दिन जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। मुख्य वजह पुल के पास स्थित मिल और व्यापारी प्रतिष्ठान हैं, जहां बड़े-बड़े ट्रक दिनभर माल लाने-ले जाने के लिए आते रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि इन भारी वाहनों के आवागमन को लेकर प्रशासन ने अब तक कोई समय-सीमा या प्रतिबंध तय नहीं किया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

पहले भी कई बार समाचार माध्यमों के जरिए प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

 

फिलहाल, शादी-विवाह के सीजन के चलते सड़क पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया है। इस बढ़ते दबाव को संभालने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे।

कल की घटना ने एक बार फिर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए। कल नर्मदा झाबुआ बैंक से लेकर सीहोर नाके तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को लंबे समय परेशानी झेलनी पड़ी।

भैरूंदा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को क्लियर करवाया।

स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन जल्द ही बड़े वाहनों के लिए निश्चित समय तय करे और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।