सिंगाजी समाचार
संजू सिलावट

गोटेगांव।विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम चंडाल डुंगरिया के स्कूल भवन की हालत बहुत ही खराब हो गई है। यह भवन बहुत ही जर्जर हो गया है और इस जर्जर भवन में गांव के बच्चों को जोखिम उठा कर बिठाया जाता है। इस भवन की दीवार से लेकर फर्श तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पानी रिसने के कारण फर्श पर पूरी तरह से नमी बनी रहती है। स्कूल की फर्श पर चीप होने के कारण उसकी हालत और ही खराब हो गई है। आदिवासी बाहुल्य गांव में मौजूद शासकीय प्राथमिक भवन को सुधारने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। इस शाला की जर्जर स्थिति को देख कर शिक्षा विभाग समुचित कदम उठाने की दिशा में काम करें, ताकि गांव के बच्चे किसी प्रकार की दुर्घटना के शिकार नहीं हो सके।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता