सीमा हैदर पर फिर बढ़ा खतरा? गुजरात से आए युवक की संदिग्ध हरकत
नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को गुजरात से युवक सीमा के घर पहुंचा था. इस संबंध में सीमा हैदर की सास की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
कोतवाली प्रभारी रबूपुरा सुजीत उपाध्याय का कहना है, कि सीमा हैदर के घर के पास एक व्यक्ति के होने की सूचना मिली थी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात निवासी तेजस को गिरफ्तार किया है, जिसकी मानसिक स्थित ठीक नही है. सीमा हैदर की सास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसके संबंध में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
शनिवार को सीमा सचिन मीणा के घर रबुपूरा में जो घटना घटित हुई, उस पर सीमा के वकील एपी सिंह का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि व्यक्ति गुजरात से चलकर दिल्ली होते हुए रबूपुरा में पहुंचा, ये मंदबुद्धि का तो परिचय नहीं है, लेकिन जो घटना हुई उसकी उत्तर प्रदेश पुलिस जांच कर रही है. सीमा हॉस्पिटल से एक दिन पहले ही अपने बच्ची का इलाज कराकर घर पहुंची थी, वहाँ ऐसी घटना घटित हुई है जो साजिश भी हो सकती है.
''उत्तर प्रदेश पुलिस निश्चित तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कर रही है. लेकिन असमाजिक तत्वों का काम है धमकी देना. मुझे भी धमकी देते हैं, सचिन को भी धमकी देते हैं, सीमा को भी धमकी देते हैं. ये सब जो कुछ किया बहुत ही गलत है. किसी की बेटी, किसी की बहन, किसी की बहू महिला है. महिला का अपमान नहीं होना चाहिए. सीमा अदालत के आदेश पर रबुपूरा मे रह रही है, यह कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना है.'' - एपी सिंह, वकील, सीमा मीणा
एपी सिंह का ये भी कहना है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ यूपी पुलिस कार्रवाई कर रही है. सीमा की याचिका देश के राष्ट्रपति के पास लंबित है. एटीएस जांच कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पहलगाम घटना दुखद है. उससे सीमा सचिन मीणा जो इतने वर्ष से यहाँ रह रहे हैं, बेटी को भी जन्म दिया. उनके साथ जोड़ना, गलत है. ऐसे सब लोगों के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. हमारा समाज, हमारा पूरा देश सीमा के साथ है.
सीमा के वकील का बयान
एपी सिंह ने आगे कहा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, अरेस्ट भी किया है, उसकी मानसिक भी जांच होगी. हमें यूपी की सरकार और पुलिस पर भरोसा है, वो अच्छी तरह से जांच करेंगे. सीमा सुरक्षित है, स्वस्थ है, लेकिन हाँ, भय का वातावरण तो पैदा हो ही जाता है. छोटे छोटे बच्चे हैं, अभी नवजात बच्ची है. उसके साथ ऐसी दुखद घटना होना दुखद है.