बड़नगर में प्रभात फेरी का आयोजन।
सिंगाजी समाचार
सालगराम दास बैरागी
बड़नगर।बडनगर शिवाजी रोड स्तिथ द्वारकाधीश मंदिर से प्रातः 6बजे प्रभात फेरी मंडल के द्वारा फेरी निकाली जो सुमुधुर भजनों ,कीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गेंदा बावड़ी स्तिथ चित्रकार,सुंदर काण्ड, रामचरित्र मानस अखंड पारायण अनुरागी,१८वर्ष तक सत्यनारायण मंदिर के अर्चक रहें। सेवा निवृत शिक्षक के निज निवास पर जा कर ८४वर्षीय रामेश्वर बरानिया का पंडित रामनिवास नवहाल ने स्वस्ति वाचन किया,शाल पुष्प माला से बहुमान गोरधन शर्मा ,लक्ष्मीनारायण यादव,सतीश आर्य ने किया । बरानिया ने नगर में बुद्धेश्वर मंदिर सवारी ,खरसोद में ३४वर्ष तक फुलेश्वर मंदिर में सेवा दी ,सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक कार्यों में अग्रणी रहें।आपने मंडल के सदस्यों को प्रभु तेरी शरण में लेले,रामचरण सुखदाई,भजन श्रवण कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक भावसार, शेरसिंह झाला,अतुल कासलीवाल ,गोविंद अनावडिया ,अभय सोनी,राम अग्रवाल ,संजय देवड़ा,सोहन प्रजापत धर्मेंद्र बिलाला,संजय राठौड़ , सन्देश निंबोला,दिनेश निंबोला,श्याम नीमा , ओमप्रकाश गेहलोत,राजेश उबाल,कपिल कुमावत,राजू यादव उपस्थित थे।