खोबी मोहास मार्ग के परखच्चे उड़े,सुधार कार्य की मांग।

सिंगाजी समाचार
संजू सिलावट
गोटेगांव।इन दिनों ब्लाक गोटेगांव के अंतर्गत सूदूरवर्ती अंचलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कें जो कि काफी कम अवधि में आए दिनों दम तोड़ रही है। इस कारण क्षेत्र में आवागमन को लेकर वाहन चालक बड़े त्रस्त देखें जा रहे है। इसी संदर्भ में एक जीता-जागता उदाहरण समीपवर्ती ग्राम पंचायत खोबी देवरी से मोहास गांव को जोड़ने वाला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर काफी लंबे समय से देखने को मिला रहा है। विदित हो कि इस मार्ग पर जहां एक ओर पानी निकासी हेतु बनाई गई। पुलियों पर जहां तहां विशाल सुरंग निकल रही है। वही बड़े छोटे गड्ढे भी आवागमन में बाधक सिद्ध हो रहे हैं। इन गड्ढों का समय पर कोई सुधार कार्य आदि ना हो पाने की स्थिति में अब यह गड्ढे दिनों दिन बड़ा आकार ले रहे है। जिससे कि मोहास मार्ग पर इन दिनों वाहन चालकों को आवागमन करना खतरे से खाली नही है। इस मार्ग का निर्माण कार्य 15.06.2012 में 74.30 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पूर्ण कराया गया था। विदित हो कि उक्त मार्ग मोहस गांव से चंदपुरा होते हुए सीधा जिला मुख्यालय नरसिंहपुर को जोड़ता है। जिसकी लंबाई खोबी गांव से मोहास पंचायत के बीचोबीच 4.28 किलोमीटर है। इस विषयांतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विभागीय अधिकारी का ध्यानाकर्षण कराया जाता है कि समय पर खोबी मोहास मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाए। ताकि आवागमन के प्रति आमजनों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके।