दिल्ली में सनसनी! ऑटो चालक ने मकान मालकिन को लेकर यमुना में लगाई छलांग
नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से एक शख्स ने रविवार को यमुना में छलांग लगा दी. 24 घंटे से अधिक हो जाने के बावजूद बोट क्लब और एनडीआरएफ की टीम व्यक्ति को नहीं ढूंढ पाई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. रविवार को घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली बोट क्लब की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दिल्ली बोट क्लब के इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 7:00 एक शख्स के यमुना में छलांग लगाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद बोट क्लब की टीम मौके पर पहुंची.
इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. व्यक्ति का नाम सोम सिंह नेगी और वह चंद्र नगर का रहने वाला है. पेशे से वह एक ऑटो चालक है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे के करीब वह अपनी मकान मालकिन को लेकर किसी पार्टी से घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका मकान मालकिन से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.
इसपर सोम सिंह नेगी ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर ऑटो रोक दी और वहां भी दोनों के बीच झगड़ा हो रहा. इसी दौरान सोम सिंह नेगी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है की व्यक्ति को ढूंढने के लिए यमुना नदी में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है. उसको ढूंढने के लिए बोट क्लब की टीम के साथ एनडीआरएफ की टीम की भी मदद ली गई. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किस बात के चलते व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया.