खुले नाली के गड्ढे में गिरा ऑटो-नागरिकों में आक्रोश

कोरबा, कोरबा जिला अंतर्गत टी.पी. नगर के नए बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित एक खुला नाली गड्ढा क्षेत्रवासियों और राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप लगाते हुए कहना है कि इस गड्ढे को अब तक न तो ढका गया है और न ही इसके चारों ओर किसी प्रकार की बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बसें और वाहन गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में आयी अचानक बारिश उपरांत खतरा और बाद गया, उसमे एक ऑटो गड्ढे में गिर गया। बताया जा रहा हैं की अचानक हुई बारिश के कारण नाली में पानी भर गया, जिससे गड्ढा पूरी तरह ढंक गया और नजर नहीं आया। इसी दौरान एक ऑटोचालक का वाहन उसमें गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को हल्की चोटें आईं।स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का आरोप लगाते हुए कहना है कि इस गड्ढे के चलते आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। नागरिकों ने मांग करी है कि तत्काल उक्त गड्ढे को ढंके या वहां बैरिकेडिंग व चेतावनी बोर्ड लगाए, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।