सिंगाजी समाचार
संजू सिलावट

गोटेगांव।पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम दिघारी के हनुमान मंदिर के सामने गाली गलौज करके मारपीट की घटना करने पर पुलिस ने चंद्रकांत पटेल निवासी खमरिया तिघरा की रिपोर्ट पर आरोपी सत्येंद्र पटेल, नारायण पटेल ,सूरज पटेल,रामजी पटेल गोविंद पटेल के खिलाफ धारा 296 115,351 दर्ज किया है।दूसरा मामला गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज का है जहाँ पुलिस थाना गोटेगांव के कमोद निवासी धमेंद्र सिलावट उम्र 31 वर्ष अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया है। इसका कहीं पर भी पता नहीं चलने पर परिवारजनों की रिपोर्ट होने पर पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की है।

 

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता