कनाडा में भारतीय लोगों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है, पिछले दिनों एक युवक के मर्डर के बाद अब भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्रा को उस समय गोली मारी गई जब वह अपने काम पर जा रही थी. उसी दौरान वो बस का इंतजार कर रही थी. यही एक कार सवार ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

भारतीय छात्रा जिसका नाम हरसिमरत रंधावा है, उसकी हत्या कनाडा के हैमिल्टन शहर में हुई. जो वहां के मोहॉक कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही थी. इस घटना के भारतीय दूतावास ने मामले पर पूरी मदद का भरोसा दिया है.

इस पूरे मामले पर टोरंटो में भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में कहा कि हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्राहरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं. अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष पीड़ित थी, जिसको मौत दो लोगों की आपसी लड़ाई में गई है. पूरे मामले की जांच अभी चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम उसके परिवार के साथ संपर्क में हैं और हर तरीके से मदद कर रहे हैं.

कैसे लगी छात्रा को गोली?
हैमिल्टन पुलिस ने भारतीय छात्रा की मौत के मामले में बताया कि सीसीटीवी की जांच की गई तो पाया गया कि ये दो लोगों की लड़ाई का नतीजा है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक काली कार में सवार युवक ने सफेद सेडान पर गोली चलाई थी. एक गोली बस स्टॉप पर खड़ी छात्रा के सीने में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस गोलीबारी करने वालों आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.

इस महीने दो भारतीयों की हत्या
हैमिल्टन पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने हरसिमरत को सीने में गोली लगी हुई थी और बहुत ज्यादा खून बह चुका था. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना से पहले 5 अप्रैल को भी एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में अप्रैल महीने में भारतीय मूल के 2 लोगों की हत्या की गई है.