सिंगाजी समाचार
शिव गोस्वामी

टिकोन।शासकीय हाई स्कूल टिकोन में स्कूल प्रवेशोत्सव मनाया गया।कार्यालय शासकीय हाई स्कूल टिकोन जनशिक्षा केंद्र बड़ागांव तहसील नलखेड़ा जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश पर वंदन वार , सजाया द्वार, अक्षत पुष्प का किया श्रृंगार पधारो प्यारे छात्र छात्राओं, आपका स्वागत बारम्बार मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन संस्था के प्राचार्य क्रांति प्रकाश खेनवार एवं पालक समूह से लखन पटेल के कर कमलों से किया गया, तत्पश्यात छात्र छात्राओं को अक्षत तिलक पुष्प माला  पहनाकर हाथों में निशुल्क पुस्तकें और कक्षा।नौंवी की  अंक सूची प्रदान कर प्रवेश किया गया तथा कक्षा आठवीं उत्तीर्ण कर पधारे छात्र छात्राओं का प्रवेश किया गया।कार्यक्रम कि रूपरेखा एवम् स्वागत भाषण देते हुए नवाचारी शिक्षक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, ने बताया कि विद्यालय हमारा मंदिर छात्र छात्राएं हमारे देवता और हम शिक्षक पुजारी के रुप में अध्यन और अध्यापन      करवा कर भारत का सौभाग्य निर्माता मानव संसाधन तैयार कर  गौरव शाली राष्ट्र का निर्माण करें  प्राचार्य क्रांति प्रकाश खेनवार ने बच्चों को आज ही से नियमित रूप से स्कूल आने का एवम मन लगा कर अध्यन करने का संदेश दिया सतीश चंद्र शर्मा वरिष्ठ शिक्षक एवं आशा यादव मेडम ने भी उद्बोधन दिया।पालक समूह ने भी नियमित रूप से बच्चों को शाला भेजने का संकल्प लिया वही आभार अतिथि शिक्षक महेश कुमार अटेड़िया ने माना।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता