सिंगाजी समाचार
कमलेश नामदेव

नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव  की इच्छा अनुसार  स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना प्रवेश उत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में किया गया। इसी के परिपालन में जन शिक्षा केंद्र शासकीय हाई स्कूल माल्हनवाड़ा के अधीन समस्त शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।इस आयोजन में शाला में उपस्थित समस्त बच्चों को तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम के गणमान्य नागरिकों को विद्यालय के बच्चों के पालकों को शाला परिवार में आमंत्रित कर बच्चों को निशुल्क पाठ पुस्तकों का वितरण किया गया एवं विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चों को विशेष भोज कराया गया।इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पलिया पिपरिया में जन शिक्षक आशीष राकेश उपस्थित रहे एवं प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता