आमला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन से अधिक दावेदार,भोपाल से दिल्ली तक कर रहे दावेदारी।

सिंगाजी समाचार
रिंकू रामपुरे,गोलू सोनी
आमला।विधानसभा चुनाव 2023 हारने एवं मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी के नया प्रदेश अध्यक्ष बनते ही ऐसा माना जा रहा था कि,पार्टी में भारी बदलाव नजर आएगा और इसकी कवायद ब्लॉक अध्यक्ष की नई नियुक्ति से हो रही है। पार्टी ने ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्तियों के लिए इस बार आयु सीमा 45 वर्ष रखी है।अगर ऐसा हुआ तो एक दर्जन से अधिक दावेदारों में से 45 से अधिक उम्र वाले अनेक दावेदार अपने आप दावेदारी से बाहर हो जाएंगे, आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए नए सिरे से पार्टी ने काम शुरू कर दिया है।आमला ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद हेतु एक दर्जन से अधिक दावेदार है।इनमें पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सेवादल अध्यक्ष रहे है इनका परिवार भी बरसों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहा है।विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है एवं पार्टी ने इन्हें विधानसभा चुनाव में खेड़ी बाजार मंडलम का प्रभारी बनाया था। अल्पसंख्यक समुदाय से युवाओं में अपनी पकड़ रखने वाले और जुझारू चेहरा शेख आबिद अब्बू का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है यह भी पूरी सक्रियता के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए वर्षों से कार्य कर रहे हैं और ससुंदरा मंडलम के मंडलम अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी से बरसो से जुड़े योगेश गोलू देशमुख कुनबी समाज से इन दावेदार में प्रमुख है , इसके साथ कुनबी समाज से वर्तमान में आमला नगर में सेक्टर अध्यक्ष है और व्यवसाई दीपक दवडे युवा में सक्रिय है और शहर में अपनी मजबूत पकड़ रखते है, इसके साथ ही एक प्रमुख नाम जो बार बार लोगों की जुबान पर आ रहा है सर्राफा व्यापारी और कांग्रेस पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष बंटी सोनी इनका परिवार भी बरसो से कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है यह सामाजिक धार्मिक कार्य में सक्रिय रहते है, दावेदार मे उसके बाद और युवा चेहरे के रूप में एक प्रमुख दावेदार विजेंद्र भावसार जो कि है ,अब देखना ये होगा शीघ्र ही जारी होने वाली सूची में आमला ब्लॉक अध्यक्ष का पद किसे दिया जाता है सभी दावेदारों ने भोपाल से दिल्ली तक अपनी अपनी पूरी ताकत झोक दी है।