इस बार महाकुंभ में 2000 ड्रोन शो से जगमाएगा आसमान, पौराणिक कथाओं होगा प्रदर्शन
प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रयागराज में मंदिरों, गंगा घाटों, पार्कों, सड़कों और फ्लाईओवरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई नये और अनोखे मिलेंगे। इनमें से एक आकर्षक गतिविधि यूपी टूरिज्म विभाग की ओर से आयोजित किया जाने वाला ड्रोन शो होगा। महाकुंभ में पहली बार संगम नोज पर यह ड्रोन शो देखने को मिलेगा, जिसमें करीब 2000 लाइटनिंग ड्रोन महाकुंभ की पौराणिक कथाओं और प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का प्रदर्शन करेंगे।
विशेष रूप से समुद्र मंथन और अमृत कलश के दृश्य इस शो में शामिल होंगे
महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान यूपी टूरिज्म द्वारा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून और लेजर लाइट शो जैसी कई रोचक गतिविधियां की जाएंगी। महाकुंभ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह प्रयागराज और यूपी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी देगा। अब बस इंतजार है 13 जनवरी से इस महासमागम के शुभारंभ का। इसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग होटल और टेंट बुक करा रहे हैं। इस महाकुंभ में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है जिसे लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है कि आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।