भाजपा नेता रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले का खुलासा : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 10 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया।

सिंगाजी समाचार
आकाश सिंह ठाकुर
सारणी। सोमवार को सुबह करीब 8 बजे भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख ने खुद को पिस्टल की गोली से मारकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक रविन्द्र ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को सुरक्षित रखने और फोरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाने के निर्देश दिए। फोरेंसिक एक्सपर्ट ऋषिकेश यादव नर्मदापुरम और एफएसएल/ फिंगरप्रिंट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बरामद किए सुसाइड नोट के आधार पर दूसरे ही दिन मंगलवार को आगे की कार्रवाई की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सुसाइड नोट में मृतक रविन्द्र ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में विस्तार से लिखा गया है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने पैसों के लिए मानसिक प्रताड़ना दी और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाया। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/24 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।