सिंगाजी समाचार 
आकाश सिंह ठाकुर 

सारणी।पाथाखेडा पुलिस चौकी अंतर्गत शोभापुर के गणेश चौक में एक रिटायर्ड डब्ल्यूसीएल कोलकर्मी के घर कट्टे और धारदार हथियार की नोक पर अज्ञात चोर रात्रि में डकैत बन कर लूट कर गए।जिन्होंने बड़ी लूट को अंजाम दिया।

 चोरी की नियत से आये चोर डकैत बन गए  घटना रात्री 1:30 के आसपास बताई जा रही है घटना के दौरान घर में मौजूद परिजन मुकेश बुवाडे़ ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यान रात्री करीब 1:30 कुत्ते बहुत-बहुत जोर-जोर से भौंक रहे थे। फिर घर के परिजनों नें दरवाजा खोला। जैसे ही दरवाजा खोला तो अज्ञात सात-आठ चोरों ने घर के लोगों पर कट्टा, धारदार हथियार और राड आड़ा कर घर के लोगों को बंदी बनाया फरियादी ने बताया कि सभी अज्ञात चोरो ने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था। चोरों ने सारी हदें पार करते हुए घर की बुजुर्ग महिला के गले से तीन मंगलसूत्र, एक टाप्स उतरवाएं। फिर चोर डकैतों ने घर मे रखी आलमारी में से एक अंगूठी, पायल और नगदी रकम उड़ा ले गए। घटना की सूचना के बाद सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमार कुमरे, चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव और पुलिस के अन्य लोग पहुँचे जो सुबह तक मौका स्थल पर छानबीन करते रहे।

घटना स्थल पर सुबह पहुंची फिंगर एक्सपर्ट टीम

बड़ी घटना होने के कारण बैतूल से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम घटना पर पहुंची थी।टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद था। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आबिद खान ने बताया कि घटना स्थल पर रखे आलमारी, कूलर समेत अन्य जगहों से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। वही डॉग से भी घटना से साक्ष्य जुटाने बारीकी से जांच कराई गई है। पाथाखेडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता