सिंगाजी समाचार
कमलेश नामदेव 


बनखेड़ी।गणेश महोत्सव एवं अनेक धार्मिक त्योहारों को देखते हुए थाना बनखेड़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी त्योहारों को उत्साह और उमंग के साथ परंपराओं से मनाने की बात समिति सदस्यों ने बैठक में रखी जिसमें निर्णय उपरांत प्रस्ताव पारित किया गया।इस बैठक में थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर नायब तहसीलदार नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी प्रकार की चर्चाएं एवं निर्णय लिए गए विद्युत व्यवस्था साफ सफाई पर भी गंभीरता से चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। गणेश चतुर्थी महोत्सव में दर्शन करने वाले लोगों को किसी प्रकार की  आ सुविधा न हो इस पर भी निर्णय लिया गया।।शांति समिति की बैठक में हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य एवं मुस्लिम कमेटी के सदस्य ,पत्रकारों , एवं अन्य लोगों ने विशेष रूप से मौजूदगी दर्ज की।

 

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता