सिंगाजी समाचार
ऋषभ यादव

ओबेदुल्लागंज।प्राइवेट स्कूलों की तर्ज  पर अब नगर के शासकीय विद्यालय सीएम राइज स्कूल के छात्र व छात्राएं भी अपने नगर व गांव से विद्यालय बसों के द्वारा पहुंचेंगे। यह सपना अब प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएम राइज स्कूल के माध्यम से पूरा हो रहा है। नगर में भव्य रूप से बन रहे सीएम राइज स्कूल के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुर विधानसभा विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा स्कूल की पांच बसों का लोकार्पण किया गया। ज्ञात हो कि, नगर औबेदुल्लागंज में 38 करोड़ से अधिक की लागत से विशाल स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में रुचि दिखाने प्रारंभ कर दी। सादगी पूर्ण आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि प्रदेश सरकार संपूर्ण प्रदेश में सुलभ,सहज,सरल शिक्षा प्रदान कराने  के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव द्वारा व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्य को आगे ले जाया जा रहा है।इसी के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उत्तम शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे।इसी के तहत सीएम राइज की बसें ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाई जा रही हैं जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा लेने से पीछे नहीं रहेगा।इस दौरान स्कूल प्राचार्य अतुलकर मैडम के द्वारा भी अपने उद्बोधन में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा की और आए हुए अतिथियों का उनके द्वारा स्वागत किया गया। वही बिल्डिंग निर्माण के अधिकारी द्वारा बताया गया कि  सीएम राइज स्कूल के भवन में 62 कमरे बनाए जा रहे हैं जिसमें प्राचार्य कक्ष,उप प्राचार्य कक्ष,मीटिंग हॉल,कार्यक्रम हाल,फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान की लैब के साथ ही छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल रनिंग ट्रेक और अन्य तमाम चीजों का निर्माण इसमें किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे, उपाध्यक्ष नमीता अग्रवाल के साथी वरिष्ठ नेता रविंद्र विजयवर्गी,गोहरगंज एसडीएम के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नागर अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। वही स्कूल स्टाफ से प्राचार्य श्रीमती अतुलकर,शिक्षक एके नगरिया,सुनीता यादव, सीमा सोनपुर, पूजा मुकाती,एनसीसी शिक्षक आनंद तिवारी, कपिल मेश्राम,श्री पाठक सहित स्कूल के समस्त स्टाफ बच्चे और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।वही यह बसें पांच रूटों पर चलेंगी जिनमें गौहरगंज, बरखेड़ा,बमनई,आशापुरी,सराकिया शामिल है।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता