सिंगाजी समाचार
राजेश पंवार


भेरूंदा।मामला भेरूंदा अंतर्गत आने वाले ग्राम लाडकुई का है जहां पर बीती रात 11:00 से 12:00 के बीच तेज रफ्तार डंपर से गोवंश को रौदा गया घटना को देखते ही ग्राम वासियों और गौ सेवक द्वारा डंपर को रोका और चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण रोड पर सैकड़ो की संख्या में हाइवा डंपर का जाम लग गया जो रात भर लग रहा। आक्रोशित ग्राम वासियों ने सुबह एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा जिसमें गोवंश की सुरक्षा को लेकर और तेज रफ्तार रेत से भरे ट्रकों की गति धीमी करने के लिए कहा गया एवं मार्ग पर डिवाइडर निर्माण और गौशाला के निर्माण की मांग की गई।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं भैरूंदा एसडीपीओ दीपक कपूर द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया और ट्रैफिक को खुलवाया गया।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता