सिंगाजी समाचार
कौशल बैरागी

भोपाल।जिले के थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र ग्राम डोब बरखेड़ी में बीती 7 अगस्त को रतन प्रजापति के ईंट भट्टे के समीप नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में  सनसनी फैल गई,ल।अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में होने से फूला हुआ था सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सूखी सेवनिया पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर मर्ग कायम कर,हमीदिया अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा कर मर्चुरी  मे शव सुरक्षित रखवा दिया।पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया 7/8/2024 को ग्राम डोब बरखेड़ी में रतन प्रजापति के ईट भट्टे  पास नदी में अज्ञात व्यक्ति का  शव मिला था जिसकी आज दिनांक तक को पहचान नहीं हो सकी।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ है।उन्होंने बताया मृतक का रंग गोरा है, लाल कलर की शर्ट पहनी हुई है।नीले कलर का पेंट पहने हुए हैं सर पर बाल नहीं है उसके पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला उन्होंने बताया इस हुलिया के अनुसार किसी भी थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई हो तो थाना सूखी सेवनिया में संपर्क करें।

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता