जर्जर किचिन शेड में मध्यान भोजन पकाने मजबूर महिला।

सिंगाजी समाचार
संजू सिलावट
गोटेगांव। जनपद के अंतर्गत बच्चों को मध्याहं भोजन प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों के प्रांगण में किचिन शेड का निर्माण किया गया है कई किचिन शेड की हालत बहुत खराब हो गई है जिसके कारण समूह की महिलाओं को मध्याहं भोजन पकाने में अनेक तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भंडरी के बच्चों के लिए स्कूल के पीछे वाले हिस्से में बने किचिन शेड में समूह की महिला मध्याहं भोजन पकाने का कार्य करती है। इस समूह की महिला ने बताया कि किचिन शेड बहुत जर्जर हो गया है। उसका दरवाजा तक ठीक से नहीं लगता है बारिश होने पर पानी से किचिन शेड लबालब हो जाता है जिसके कारण वह मध्यांह भोजन इधर पका नहीं पाती है जब से किचिन शेड का निर्माण हुआ है उसकी मरमत की दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है वही उसकी पुताई तक नहीं की जाती है। खंडहर हो चुके किचिन शेड में जोखिम उठा कर महिला मध्याहं भोजन पकाने का कार्य कर रही है ग्राम पंचायत मनकवारा उक्त दिशा में समुचित कदम उठाए ताकि किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो सके।