सिंगाजी समाचार
 कौशल बैरागी 

 रायसेन।जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत गीदगढ़ मे पांचवें वर्ष  धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर बलराम जी भगवान का जन्म उत्सव बड़े ही प्रेम  एवं हर्ष के साथ मनाया गया जिसमे गीदगढ़ टोला के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम आयोजक कर्ता शुभम विराट धाकड़ के निज निवास पर मनाया गया जिसमे पटेल सतीश धाकड़, गन्नू पटेल, रामबाबू धाकड़, अरविंद धाकड़, राहुल धाकड़, अंशुल धाकड़, नितिन धाकड़,  आर्यन धाकड़, मिशिल धाकड़, राज धाकड़, शुभ चौहान, के साथ महिला नारी शक्ति ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।शुभम विराट धाकड़ समाज सेवी है और धाकड़ समाज में अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा नव युवक मंडल राष्ट्रीय प्रचार मंत्री का पद है एवं ग्राम पंचायत गीदगढ़ वार्ड क्रमांक 8 सदस्य है।

 

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता